वाराणसी: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (bjp state president chaudhary bhupendra singh) अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में पहुंचे. शुक्रवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की.
मीडिया से रूबरू होते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के स्वागत को देखकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गदगद दिखाई दिए. इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और वाराणसी के साथ पूर्वांचल में संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी. फिलहाल वह रात्रि में सर्किट हाउस में हैं.
वाराणसी में चौधरी भूपेंद्र सिंह काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. यहां दर्शन के बाद वह दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के रोहनिया स्थित जिला कार्यालय पहुंचेंगे. यहां पर महिला मंडल की पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगी. इसके बाद वह वाराणसी समेत काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेने के बाद शाम को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाएंगे.
यहां एक वरिष्ठ पत्रकार की एक पुस्तक का विमोचन होना है, जिसमें बीजेपी के कई अन्य कद्दावर नेता भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. उत्तर प्रदेश राज्य की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है और मैं अपने संगठन और पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मिली है वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा करूंगा. संगठन में कार्यकर्ताओं को मजबूत करके बीजेपी को बुलंदियों तक ले जाऊंगा.
ये भी पढ़ें- जनसुनवाई में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, नोटिस जारी