उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ड्रोन कैमरों से किया गया हवाई सर्वेक्षण - varanasi election news

4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो में कोई चूक न हो. इसके लिए ड्रोन कैमरों से हवाई सर्वेक्षण किया गया है.

etv bharat
ड्रोन कैमरों के जरिए हो रहा हवाई सर्वेक्षण

By

Published : Mar 2, 2022, 10:59 PM IST

वाराणसी: 4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. इस रोड शो के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के रोड शो में कोई चूक न हो. इसके लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देशन में वाराणसी पुलिस ने नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन कैमरों से हवाई सर्वेक्षण किया गया है.

वहीं इस संबंध में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आदित्य लाँग्हे ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा के साथ यातायात और रुट की सुरक्षा व्यवस्था के भी समुचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं. जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें:UP Election 2022: छठे चरण के लिए मतदान कल, 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

वहीं प्रधानमंत्री का रोड शो मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विश्वनाथ धाम, बांसफाटक, गोदौलिया, जंगमबाड़ी, सोनारपुरा, अस्सी होते हुए बीएचयब सिंहद्वार तक जाने की संभावना है.ऐसे में पीएम की सुरक्षा को देखते हुए. पूरे इलाके का ड्रोन कैमरों के ज़रिए हवाई सर्वेक्षण कराया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details