वाराणसी: कांवड़ियों की बेहतर सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग ने मास्टर प्लान बनाया है. इसके तहत काशी आने वाले कांवड़ियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं (Better medical facilities to Kanwariyas) मिलेंगी. इस प्लान में हर प्रकार की सुविधाओं को रखा गया है. बड़ी बात यह है कि इस प्लान के लिए विभाग ने 20 टीमें तैयार की है जो पुलिस बूथ की तरह कार्य करेंगी.
काशी में कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य विभाग का मास्टरप्लान, 20 टीमें रखेंगी ख्याल
वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग ने कावड़ियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए पूरे शहर में 20 टीमों का गठन किया है. कावड़ यात्रा के दौरान भक्तों को कोई स्वास्थ्य समस्या न हो इसके लिए यह तैयारी की गई है.
कावड़ियों के स्वास्थ्य का ख्याल
बताते चलें कि काशी में सावन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. 2 साल बाद कावड़िया आने वाले हैं, जिनकी संख्या लाखों में होगी. ऐसे में उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना कावड़ियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप