उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार - man arrested due to made abusive remarks

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में युवक ने अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शख्स.

By

Published : Apr 23, 2020, 1:11 PM IST

सहारनपुर:शहर कोतवाली इलाके निवासी देव चरण राजपूत नामक युवक ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने राजनेताओं के साथ ही पुलिस और धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही हैं. वहीं ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते ग्राम प्रधान.

फेसबुक पर देव चरण राजपूत के नाम से एकाउंट बना है. देव चरण बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजेवाला निवासी बताया जा रहा है. देव चरण ने फेसबुक पर आपत्तिजनक बातें कहते हुए वीडियो पोस्ट किया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तनाव के हालात बन गए हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के पिता को किया गया याद, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वीडियो वायरल होते से गांव में रोष फैल गया. मामले में ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामीणों ने कोतवाली बेहट पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details