सहारनपुर:शहर कोतवाली इलाके निवासी देव चरण राजपूत नामक युवक ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने राजनेताओं के साथ ही पुलिस और धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही हैं. वहीं ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फेसबुक पर देव चरण राजपूत के नाम से एकाउंट बना है. देव चरण बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजेवाला निवासी बताया जा रहा है. देव चरण ने फेसबुक पर आपत्तिजनक बातें कहते हुए वीडियो पोस्ट किया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तनाव के हालात बन गए हैं.