उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल के मकान पर नोटिस चस्पा

सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया है.

etv bharat
खनन माफिया हाजी इकबाल पर कार्रवाई

By

Published : Aug 7, 2022, 5:11 PM IST

सहारनपुर: जिले के खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को हाजी इकबाल पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मनीष चंद के नेतृत्व में बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे और मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ ग्राम मिर्जापुर पोल पहुंचें. 25 हजार के इनामी खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बच्चों को दी खगोलीय विज्ञान की जानकारी

बेहट क्षेत्राधिकारी मुनीष चंद ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी खनन माफिया हाजी इकबाल और उसके बहनोई के साथ चार अन्य के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया है. कोर्ट से वारंट जारी होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति उनकी किसी भी तरह की मदद न करें और अगर ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसी क्रम में उसके मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द खनन माफिया और उसके साथी सलाखों के पीछे होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details