उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नोएडा: किसी का हैंडल तो किसी की बॉडी, सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रही हैं जुगाड़ गाड़ियां - Illegal vehicles

नोएडा में जुगाड़ गाड़ियां खुलेआम चल रही हैं. इन गाड़ियों ना तो कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है और ना ही इंजन. परिवहन विभाग का कहना है कि जल्द ही ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.

जुगाड़ गाड़ियां खुलेआम चल रही हैं.

By

Published : Sep 11, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 12:45 PM IST

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में इन दिनों काफी संख्या में जुगाड़ गाड़ियां देखने को मिल रही हैं. इन गाड़ियों ना तो कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है और न ही इंजन. किसी गाड़ी का हैंडल है तो किसी और की बॉडी. ऐसी जुगाड से बनी गाड़ियां इन दिनों नोएडा में खूब दिख रही हैं. इसे लेकर परिवहन विभाग से लेकर ट्रैफिक विभाग तक देखकर भी आंख मूंदे हुए हैं.

सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रही हैं जुगाड़ गाडियां.

नियमों को ताक पर रखकर चल रही गाड़ियां
ट्रैफिक नियमों में परिवर्तन करते हुए सरकार ने चालान की दरें काफी बढ़ा दी हैं. जिससे आम जनता नाखुश है, वहीं नोएडा में इन दिनो जुगाड़ गाड़ियां काफी देखने को मिल रही हैं. जुगाड़ गाड़ियों का कोई रजिस्ट्रेशन आरटीओ विभाग में नहीं होता, जिसके चलते उसका कोई नंबर भी नहीं होता.

इसके साथ ही इसे चलाने वाले के पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है. फिर भी वो यातायात नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से नोएडा की सड़कों पर फर्राटे भरते हैं. इन जुगाड़ गाड़ियों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि पकड़े जाने पर इनका चालान नहीं बल्कि इनको जप्त किया जाता है. परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग ने अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते यह खुलेआम सड़कों पर नियमों को तोड़ते हुए दौड़ रहे हैं.

Last Updated : Sep 11, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details