उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सूट बूट में वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने सूट-बूट पहनकर जेंटलमैन बने एक बदमाश को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. आरोपी सूट-बूट पहनकर इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी करने के औजार, दो लैपटॉप, मोबाइल, तमंचा, कारतूस व स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा पुलिस ने सूट-बूट पहनकर जेंटलमैन बने एक बदमाश को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. आरोपी सूट-बूट पहनकर इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक तो वह और तेज भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. जिससे वह घायल हो कर गिर गया.

बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी करने के औजार, दो लैपटॉप, मोबाइल, तमंचा, कारतूस व स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त कोट-पैन्ट व टाई इसीलिए पहनकर वारदात को अंजाम देता था कि कोई उस पर शक न करे. आरोपी के खिलाफ दिल्ली में भी कई मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :भारत ने रचा इतिहास, सफल रहा देसी नेविगेशन सिस्टम 'गगन' का टेस्ट

इस गैंग के सक्रिय सदस्य नवीन व रवि को पुलिस 19 मार्च को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details