उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के विरुद्ध दर्ज हुए आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में कोर्ट ने की सुनवाई

2012 में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के विरुद्ध दर्ज हुए आचार संहिता उल्लंघन (code of conduct violation) के एक मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की. पुलिस ने पूर्व विधायक तथा उनके कार चालक आलमगीर के विरुद्ध आचार संहित उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की थी.

etv bharat
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा

By

Published : Jun 28, 2022, 9:17 PM IST

मुजफ्फरनगर: 2012 में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के विरुद्ध दर्ज हुए आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक के बयान दर्ज किये गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःउपचुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा ने बनाया 80 सीट जीतने का मिशन-2024

मुजफ्फरनगर में 2007 में बसपा की टिकट पर बिजनौर से विधायक चुने गए शाहनवाज राणा ने 2012 में विधानसभा से चुनाव लड़े थे. 14 जनवरी 2012 को बिजनौर जाते समय थाना जानसठ पुलिस ने शाहनवाज राणा की गाड़ी जानसठ में रोक ली थी. उनकी कार की तलाशी ली गई थी. जिसमें 11,800 रुपये की रेजगारी बरामद हुई थी. पुलिस ने पूर्व विधायक तथा उनके कार चालक आलमगीर के विरुद्ध आचार संहित उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की थी. विवेचना पूर्ण कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details