उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के समापन समारोह में साहसिक प्रदर्शन, उमड़ी भीड़ - संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का समापन

संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का समापन लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज जानसठ रोड लक्ष्मी नगर में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि शांतमुनि माधवव्यास शेवलिकर(संचालक श्री कृष्ण मंदिर खतौली) और मुख्य वक्ता डॉ दिनेश (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य)रहे.

etv bharat
संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष साहसिक प्रदर्शन,उमड़ी भीड़

By

Published : Jun 18, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 5:44 PM IST

मुजफ्फरनगर: शनिवार को संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का समापन लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज जानसठ रोड लक्ष्मी नगर में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि शांतमुनि माधवव्यास शेवलिकर(संचालक श्री कृष्ण मंदिर खतौली) और मुख्य वक्ता डॉ दिनेश (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य)रहे.

जानकारी देते संवाददाता.

समापन समारोह में संघ शिक्षार्थी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया. इसमें उन्होंने योग, व्यायाम,दंड प्रहार, नीयुद्ध यष्टि प्रहार आदि कलाओं का प्रदर्शन करते हुएअपने साहस का परिचय दिया. राष्ट्र के स्वयंसेवक के रूप में पूर्ण समर्पित जीवन समाज को देने का वादा किया.

यह भी पढ़ें-UP Board 10th Result 2022: एक क्लिक में जानिए किस जिले में कौन बना टॉपर...


मुख्य वक्ता डॉ दिनेश ने बताया शिक्षार्थियों का प्रदर्शन ऐसा लगता है कि मन पर एक अमिट छाप छोड़ रहा हो. सेना से भी आगे स्वयंसेवक जब देश पर विपत्ति आई संघ सबसे पहले उपस्थिति लगाता है. पर्यावरण का संकट आज हमारे सामने खड़ा है उस संकट से हमें कौन बाहर निकालेगा. उसका परिवार एक माध्यम है स्वदेशी भावना परिवार में आनी चाहिए. परिवार रचना यदि भारत की समाप्त हुई तो भारत के पास विश्व को देने के लिए कुछ नहीं बचेगा. दुनिया को रास्ता दिखाने का कार्य अगर करेगा तो भारत करेगा हमारी आजादी का 75 वां वर्ष में सब विचारों को आज देखा जा रहा है. हमारे मातृशक्ति जो गांवों में बैठी भारत की परंपराओं को सदैव जागृत करने का कार्य अपने पर्वो में सदैव दिख रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 19, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details