उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस जांच में कर रही है लापरवाही - उत्तर प्रदेश पुलिस

मुरादाबाद: जनपद के इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. सोनाक्षी सिन्हा को बतौर अतिथि कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया था. शिकायतकर्ता का कहना है कि 30 जनवरी को होने वाले आयोजन में सोनाक्षी ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और भुगतान किया गया पैसा भी वापस नहीं लौटाया.

सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस जांच में कर रही है लापरवाही

By

Published : Feb 8, 2019, 2:56 PM IST

मुरादाबाद के एक कारोबारी द्वारा फ़िल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके साथियों पर लगाये गए धोखाधड़ी के आरोप की जांच जारी है. ताजा घटनाक्रम में मुरादाबाद पुलिस ने सोनाक्षी सिन्हा समेत सभी आरोपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दो महीने पहले प्रमोद शर्मा ने मामले की शिकायत एसएसपी मुरादाबाद से की और न्याय की मांग की थी.

सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस जांच में कर रही है लापरवाही

सोनाक्षी सिन्हा को बतौर अतिथि कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने जिन कारणों से कार्यक्रम में आने से मना किया यह तो जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा. साथ ही पुलिस पर लाहपरवाही का आरोप लगा रहे प्रमोद शर्मा मामले में जल्द कार्रवाई चाहते है.


दूसरी तरफ प्रमोद शर्मा का कहना है कि भुगतान के सभी सबूत वह पुलिस को दे चुके है. मुरादाबाद पुलिस द्वारा जांच के नाम पर अभी तक महज नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई की गई है. पुलिस दावा कर रहीं है कि सोनाक्षी सिन्हा का पक्ष जानने के बाद वह मामले में अगली कार्रवाई करेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details