संभल:बारात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव गयी थी और वहां से लौट रही थी. संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में लहरावन के पास बहजोई-चंदौसी मार्ग पर सोमवार देर रात लगभग 12:15 बजे सड़क किनारे खड़ी बारातियों की बस को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. हादसे में मारे गए सभी लोग संभल के छपरा गांव के रहने वाले थे. वहीं सीएम योगी ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि पीड़ितों की जल्द से जल्द मदद की जाए और घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं.
संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के अनुसार आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मझावली के पास से गुजरते समय बारात की बस का टायर पंचर हो गया. ड्राइवर और हेल्पर टायर बदलने जा रहे थे. इसी बीच पीछे से एक निजी बस ने बारात की बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मारी. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना के बारे में बताया. पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसे में बारात की बस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस से बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.