मेरठ: फरार चल रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है. सोमवार को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार की तलाश में भावनपुर में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर नदीम मेवाती के घर पर दबिश दी. नदीम मेवाती के घर पर काफी लग्जरी गाड़ियां खड़ी थीं. पुलिस को आशंका थी कि याकूब कुरैशी या उसका परिवार नदीम मेवाती के घर पर छिपा हुआ है. भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक की टीम ने नदीम मेवाती के घर पर दबिश दी.
पुलिस को नदीम के घर पर याकूब या उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला. नदीम से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम वापस लौट गई. थाना प्रभारी नीरज मलिक ने कहा कि नदीम मेवाती के घर लग्जरी गाड़ियों का काफिला देखकर कहा जा रहा था कि याकूब कुरैशी या उनके परिवार के अन्य सदस्य यहां पर आए हुए हैं, लेकिन पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के ये कार्यकर्ता बनेंगे मंत्रियों के स्टाफ, मिलेगी 50 हजार तनख्वाह