उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ में गालीबाज इंस्पेक्टर के बोल वचन से तंग आकर एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ने शराब के नशे में गाली गलौज की. बुलंदशहर और मेरठ एसएसपी को भी अपशब्द कहे. बुलंदशहर से दारोगा किसी केस में बयान दर्ज करने आया था.

Etv Bharat
गालीबाज इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

By

Published : Aug 24, 2022, 1:52 PM IST

मेरठ:जिले के कंकरखेड़ा थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर को बुलंदशहर से किसी मामले में बयान दर्ज कराने आए एक दारोगा का गन्दी गालियां देकर उसका स्वागत करना महंगा पड़ गया. एसएसपी ने अब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, इंस्पेक्टर नशे में धुत था. उसने थाने में न सिर्फ दारोगा को बल्कि, मेरठ और बुलंदशहर जिले के पुलिस कप्तानों का नाम लेकर खूब गालियां दी थीं. इस मामले में सीओ दौराला आशीष शर्मा का कहना है कि, इंस्पेक्टर क्राइम ने नशे में अफसरों को अपशब्द कहे थे. साथ ही दारोगा से गाली गलौज भी की थी. इस पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है.

मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर क्राइम हरिओम सिंह को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है.इंस्पेक्टर पर आरोप है कि, उसने शराब के नशे में ड्यूटी के दौरान गैर जनपद से आए एक दारोगा के साथ गाली गलौज की थी. इतना ही नहीं इंस्पेक्टर नशे में कुछ इस कदर एक दारोगा पर हावी हुए कि उन्होंने नजदीक के जनपद बुलंदशहर से किसी मामले में बयान दर्ज कराने आए दारोगा को भी गालियां दीं. इतना ही नहीं गालीबाज इंस्पेक्टर क्राइम हरिओम ने अपने सीनियर्स को भी नहीं बख्शा. उसने बुलंदशहर और मेरठ एसएसपी का नाम लेकर भी अपशब्द कहे. इंस्पेक्टर की इस हरकत की वजह से एसएसपी ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिये तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़े-दबंगों ने BJP नेता के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया, तमंचा दिखाकर लूटे 13 हजार रूपये फिर हो गए फरार

बता दें कि, इंस्पेक्टर पर जनता और पुलिसकर्मियों से ठीक व्यवहार नहीं करने के आरोप पहले से थे. इंस्पेक्टर का दफ्तर में शराब पीकर बैठना, सिगरेट पीने जैसी हरकत आम बात हो गयी थी.
सूत्रों की मानें तो तत्कालीन इंस्पेक्टर, सीओ और एसपी सिटी के माध्यम से तब एसएसपी को भी अवगत कराया गया था,लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. जंगेठी गांव में युवक की हत्या के बाद इंस्पेक्टर प्रभारी उत्तम सिंह राठौर बदमाशों की गिरफ्तारी को मुजफ्फरनगर गए हुए थे,रात्रि में बुलंदशहर नगर कोतवाली में तैनात दारोगा लोकेश कुमार कंकरखेड़ा थाने किसी मामले में बयान दर्जन करने के लिए आए हुए थे.

इंस्पेक्टर क्राइम ने नशे में धुत्त होकर दारोगा लोकेश कुमार को बेवजह गाली गलौज की,इतना ही नहीं गालीबाज इंस्पेक्टर ने मेरठ और बुलंदशहर के एसएसपी का नाम लेकर भी थाने में खूब अपशब्द कहे थे. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दारोगा लोकेश कुमार ने सीओ दौराला व एसएसपी को लिखित में दी. इसके बाद गालीबाज इंस्पेक्टर को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने लाईन हाजिर कर दिया. सीओ दौराला आशीष शर्मा का कहना है कि, इंस्पेक्टर क्राइम ने नशे में अफसरों को अपशब्द कहे थे. साथ ही दारोगा से गाली गलौज भी की थी. इस पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों इंस्पेक्टर क्राइम कार्यवाहक कोतवाल के पद से हटा दिए थे वहां,एसएसपी ने उत्तम सिंह राठौड़ की तैनाती कर दी गयी थी,तब से इंस्पेक्टर की ज़ुबान से अक्सर सभी के लिए गालियां निकलती रहती थीं.
यह भी पढ़े-हाथरस का 'गालीबाज' दारोगा, कहता है 'हम हैं यूपी का कानून'

ABOUT THE AUTHOR

...view details