मेरठः जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र में देर रात एक धागा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग फैक्ट्री के आसपास के कई मकानों को भी अपनी चपेट में लेने लगी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार घटना परतापुर थाना क्षेत्र के उद्योग पुरम इलाके की है. जहां देर रात 2 बजे के आसपास धागा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग को देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर मेरठ और आसपास के जिलों से करीब 14 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. तेजी से बढ़ती आग पर दमकल कर्मियों ने 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद काबू पा लिया. इस आग से लाखों के नुकसान होने की संभावना जताई गई है.
जबकि दूसरी घटना थाना रेलवे रोड क्षेत्र के जैन नगर कॉलोनी की है. जहां स्पोर्ट्स कारोबारी के घर में देर रात 3.30 बजे एसी का कंप्रेसर फट गया. इससे पूरे घर में आग लग गई. सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद घर के लोगों को बचाया. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, लेकिन घर में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
जबकी तीसरी घटना कुशीनगर जनपद के भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से महज 300 मीटर दूर की है. जहां कुशीनगर रामनगर रोड पर स्थित कमला गेस्टहाउस के पास में शनिवार की सुबह देविका इंटरप्राइजेज की मद्देशिया बेकर्स और आइसक्रीम एजेंसी की दुकान में भीषण आग लगने से आसपास खलबली मच गयी. यह आग शार्ट सर्किट के कारण ही लगी थी.
यह भी पढ़ें- उन्नाव के चांदमारी ग्राउंड में फिर से शुरू होगी फायरिंग
राकेश जैन की पारस टेक्सटाइल नाम की धागा बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ. इस धागा फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र भी नहीं थे. इसको लेकर अब अग्निशमन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप