उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

घर में बैठकर चाय पी रहा था शख्स, दो मेहमानों ने गोली मारकर की हत्या - up news in hindi

मेरठ में घर में चाय पी रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने के बाद बाद दोनों हत्यारे मौका-ए-वारदात से फरार हो गए.

man-shot-dead-in-bafar-village-of-meerut
man-shot-dead-in-bafar-village-of-meerut

By

Published : Aug 31, 2021, 6:04 PM IST

मेरठ: थाना जानी क्षेत्र के बाफर गांव में घर में बैठे शख्स की गोली मार हत्या कर दी गयी. घायल व्यक्ति को लेकर गांव के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की जानकारी मिलते ही गांव के लोग वारदात की जगह पर इकट्ठा होने लगे. थाना प्रभारी संजय वर्मा के मुताबिक हत्या का कारण पुरानी रंजिश है. इसी के चलते गोली मारी गई थी. पुलिस हत्याकांड के हर पहलू की जांच कर रही है. हत्‍या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

बाफर गांव में विकेंद्र उर्फ गौरी घर में बैठकर चाय पी रहा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह दो अनजान लोग विकेंद्र के पास पहुंचे. विकेंद्र ने दोनों को चाय पिलाई. उसके बाद दोनों युवकों ने विकेंद्र के सीने पर पिस्टल से गोली मार दी. वो देखते ही देखते खून से लथपथ हो गया और जमीन पर गिर गया.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी को बताया यूपी का पालनहार, बीजेपी के नए पोस्टर से सोशल मीडिया पर घमासान

इसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन भी घर के बाहर आए तो देखा कि विकेंद्र जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसको लेकर परिजन निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. फायरिंग की बात पूरे गांव में आग की तरह फैली. गांव के लोग विकेंद्र के घर पहुंचने लगे.

ये भी पढ़ें-जो तालिबान का समर्थन करते हैं वो राष्ट्र विरोधी हैं, लेकिन हमारे पास नेतृत्व है: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा

थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते विकेंद्र को गोली मारी गई. चार साल पहले हुए एक हत्याकांड से जोड़कर इस वारदात को देखा जा रहा है. हमलावर मौका-ए-वारदात पर अपनी बाइक भी छोड़कर भाग गए. पुलिस बाइक से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details