उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - police arrested 25 thousand worth of crooks

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल.

By

Published : Nov 24, 2019, 4:41 PM IST

मेरठ: जिले में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़ा गया बदमाश शाकिर पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित है.

जानकारी देते सीओ पंकज कुमार.

क्या है पूरा मामला

  • मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि शाकिर नामक बदमाश अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
  • सूचना पर पुलिस ने दौराला-सरधना नहर की पटरी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.
  • इस दौरान बदमाशों ने रास्ते पर जंगल में बाइक दौड़ा दी.
  • पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को घेर लिया.
  • खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शाकिर घायल हो गया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस ने मौके से बदमाशों को हिरासत में लेते हुए बाइक और तमंचे को कब्जे में लेकर थाने ले आई. पकड़े गए बदमाश ने हाल ही में दौराला सरधना मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया था. 25 हजार का इनामी बदमाश शाकिर काफी समय से वांछित चल रहा था. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details