उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

होटल में चल रहे कसीनो पर छापेमारी, 10 नेपाली लड़कियों सहित 43 गिरफ्तार - मेरठ के रियल लाइफ गैंबलिंग कसीनो पर छापा

मेरठ में ASP ने होटल में चल रहे कसीनो पर छापा मारा. इस दौरान दस नेपाली लड़कियों सहित 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आरोपियों के पास से लाखों रुपये बरामद किए गए.

etv bharat
ASP ने कसीनो पर मारा छापा

By

Published : Jul 17, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 10:09 PM IST

मेरठ: जिले के एक होटल में शनिवार देर रात कसीनो पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस की इस कार्रवाई से होटल में अफरा-तफरी मच गई. मौके से पुलिस ने 10 नेपाली लड़कियों समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मेरठ के कसीनो पर ASP ने छापा मारा

मामला मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित ओक ट्री होटल का है. यह असल में अय्याशी का अड्डा बन चुका है. यहां पर जुआ खेला जाता है. इतना ही नहीं विदेशी लड़कियों को अय्याशों के आगे परोसा जाता है. पुलिस की नाक के नीचे यह पूरा रैकेट चल रहा था लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. वहीं, एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद यादव ने रियल लाइफ गैंबलिंग कसीनो पर शनिवार को रेड कर दी. इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया.

ASP ने कसीनो पर मारा छापा


43 में से 13 लोग मौके से पकड़े गए और बाकी को शनिवार देर रात और रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया. कसीनो में कोई शहर का नामी है तो कोई दिल्ली गुड़गांव से जुआ खेलने मेरठ आया था. उसके बाद 10 विदेशी लड़कियों को देखकर तो पुलिस के होश ही उड़ गए. बता दें कि अय्याशी के लिए विदेशी लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था. विदेशी लड़कियों को देखकर अय्याश मोटी रकम देते थे. मेरठ पुलिस ने इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है. सभी आरोपियों को थाने में रखा गया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी.

हाईप्रोफाइल कसीनो पर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी में इन सट्टा माफियाओं का नेटवर्क फैला हुआ है. मेरठ में पहली बार इस पार्टी को ऑर्गेनाइज किया गया था. इसकी सभी बुकिंग ऑनलाइन की गई थी. छापेमारी के दौरान 9 लड़कियों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी के साथ महंगे मोबाइल, लग्जरी गाड़ियां, गैंबलिंग क्वाइन और ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं.

पूरा मामला मेरठ के ओक ट्री होटल का है. मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे पर बना यह होटल असल में अय्याशी का अड्डा बन चुका है. यहां पर जुआ खेला जाता है और विदेशी लड़कियों को अय्याशो के आगे परोसा जाता वह भी बिना लाइसेंस के. एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद यादव के देर रात छापेमारी करने पर होटल में अफरा-तफरी मच गई. खुद को छुपाने के लिए कोई टॉयलेट में बंद हो गया तो फिर कोई बेडरूम में घुस गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे कसीनो में कोई भी मेरठ का व्यक्ति शामिल नहीं था.

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने खाते से पार किए डेढ़ लाख रुपये, सिम बंद होने का दिखाया था डर

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि इस रैकेट को संचालित करने वाले मुख्य रूप से 5 लोग हैं. इनके और भी गैंग मेंबर्स को तलाशा जा रहा है. इन लोगों के पास से करीब 7,58,000 की नकदी, 12 गाड़ियां, 19 रॉयल इवेंट क्लब की बुकलेट, काली, लाल और नीली गैंबलिंग चिप्स हजारों की संख्या में बरामद हुई हैं. तलाशी के दौरान करीब 51 मोबाइल भी मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 17, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details