उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मायावती को 80% हिंदू मतदाता देंगे जवाब: सिद्धार्थ नाथ सिंह - मेरठ न्यूज

यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एक जनसभा को संबोधित करने मेरठ पहुंचे थे, इस दौरान वह मायावती पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने वाली मायावती को हिंदू मतदाता आगामी चुनाव में करारा जवाब देंगे .

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Apr 8, 2019, 2:20 AM IST

मेरठ:जिले की हापुड़ लोकसभा सीट के लिए मतदान में महज कुछ दिन ही शेष हैं, ऐसे में चुनावी सभाओं का दौर जारी है. जिसके चलते जिले में रविवार को यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जी मायावती पर जमकर बरसे.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने वाली मायावती को 80 प्रतिशत हिंदू मतदाता जवाब देंगे. यही नहीं आप देखेंगे कि रिवर्स पोलराइजेशन ही मायावती को हराएगा. इसी के साथ उनका यह भी कहना था कि मायावती कभी अखिलेश के साथ नहीं आती और न अखिलेश कभी मायावती के साथ, लेकिन यह मोदी लहर का ही कमाल है जिसके चलते दोनों नेताओं को एक साथ आना पड़ा.

बता दें कि दरअसल अपनी सहारनपुर में रैली के दौरान मायावती ने मुस्लिम वोटरों से कांग्रेस और बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी. जिसके बाद बीजेपी ने मायावती पर पलटवार करते हुए कहा है कि मायावती को लोकसभा चुनाव में हिंदू मतदाता इसका बखूबी जवाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details