मथुरा: जनपद में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, अपराधियों के सामने मथुरा पुलिस बौनी साबित हो रही है. ताजा मामला नौहझील थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जरलिया का है, जहां बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के लेकर हुए विवाद में एक दबंग द्वारा घर में घुसकर महिलाओं के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी. जिसमें 30 वर्षीय पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे पीड़ित परिवार कंधे पर लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय पाने पहुंचा.
मथुरा: नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, न्याय की आस मे एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता - अपराधिक घटनाएं
उत्तर प्रदेश के मथुरा मे आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रहा.
बेहोश पीड़िता पहुंची न्याय पाने
इसे भी पढे़:-सबकी जिम्मेदारी बनती है कुपोषित बच्चों को गोद लें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
जाने क्या है मामला
- नौहझील थाना क्षेत्र अंतर्गत जरलिया मे दबंग महेश ने बीच सड़क पर अपनी घोड़ा गाड़ी खड़ी कर दी थी.
- काफी समय तक महेश घोड़ा गाड़ी को सड़क से नहीं हटा रहा था.
- जिसका विरोध पूनम ने किया जिस पर दबंग इस कदर बौखला गया कि उसने घर में घुसकर पूनम के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
- पूनम को बचाने के लिए पुष्पा और सुशीला आई लेकिन दबंग द्वारा पुष्पा और सुशीला के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया.
- शोर मचाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा होने लगे जिसे देखकर दबंग घटनास्थल से रफूचक्कर हो गया .
- इस घटनाक्रम में 30 वर्षीय पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई.
- पीड़ित परिवार पूनम को कंधे पर लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा .
- पीड़ित परिवार का आरोप था कि जब वह थाने गए तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते हमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां आना पड़ा है.