उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

मथुरा में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्विप योजना के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों से मतदान करने की अपील की गयी.

By

Published : Apr 4, 2019, 3:21 PM IST

नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक.

मथुरा:जिले के लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत स्विप योजना के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता भ्रमण हेतु रवाना किया. इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को मत का महत्व समझाया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक.

जिले की आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को लेकर जिलाप्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके चलते प्रशासन ने स्वतंत्र वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया है. ताकि लोग अपने मत का सही तरीके से प्रयोग करें

जिला प्रशासन ने नुक्कड़ नाटकों का जगह-जगह आयोजन करा कर मतदाताओं को जागरूक किया है, ताकि वह अपने मत का प्रयोग सही प्रकार से करें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है. इसके लिए मतदाताओं की सहभागिता बहुत ही आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details