मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र निवासी में राजेश नामक युवक के अकाउंट से CM पोर्टल पर 1 सितंबर को एक दिन में एक घंटे का सीएम बनाने की मांग की गई थी. फेक (Mathura fake post) पोस्ट में युवक का कहना था कि वह एक घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहता है.
पोस्ट में लिखा गया था कि सीएम बनना उसका लक्ष्य है और उसकी बात कोई सुन नहीं रहा है. इसी वजह से उसने पोस्ट द्वारा अपनी बात रखी हैं. इसके साथ ही युवक ने पोस्ट (social media fake post in Mathura) में लोगों से उसकी मदद करने की अपील भी की थी. आवेदन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी अंकित की गई थी. वहीं, सीएम पोर्टल पर एक दिन का सीएम बनने की मांग करने वाले युवक से जब इस संबंध में बात की गई. तो उसने कहा कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
किसी अन्य युवक द्वारा मेरा नाम और फोन नंबर का गलत इस्तेमाल कर इस तरह की हरकत की गई है. ग्राम प्रधान से हमारी पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी के चलते ग्राम प्रधान द्वारा ही उस युवक से इस तरह का कृत्य कराया जा रहा है. वहीं, युवक ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करें.