उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सगाई में रिश्तेदार बनकर पहुंचा चोर, पलक झपकते ही रुपये और आभूषणों से भरा बैग लेकर हुआ फरार - theft in mathura

जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र (Kosikala Police Station Area) के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद महाराजा अग्रसेन वाटिका में चल रहे सगाई समारोह से अज्ञात चोर लाखों रुपए और आभूषणों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया. चोरी की घटना अग्रसेन वाटिका में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
कीमती आभूषणों से भरा बैग चोरी

By

Published : Feb 20, 2022, 10:19 PM IST

मथुरा:जनपद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि चोर खुलेआम चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां सगाई के कार्यक्रम में एक चोर रिश्तेदार बनकर घुस गया और उसने मौका पाकर लाखों रुपये और कीमती आभूषणों से भरे हुए बैग पर हाथ साफ कर दिया. जैसे ही परिजनों को बैग गायब होने की सूचना मिली तो पूरे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें एक युवक चोरी करता हुआ नजर आया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.

लाखों रुपए और कीमती आभूषणों से भरा बैग चोरी
जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र (Kosikala Police Station Area) के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद महाराजा अग्रसेन वाटिका में चल रहे सगाई समारोह से चोर लाखों रुपये और आभूषणों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया. चोरी की घटना अग्रसेन वाटिका में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि कमलेश चंद गोयल निवासी पांडव नगर दिल्ली अपने पुत्र अर्चित गोयल की सगाई करने के लिए कोसीकला अग्रसेन वाटिका आए हुए थे. रात के समय जब वर पक्ष और वधू पक्ष के लोग सगाई कार्यक्रम में व्यस्त थे. तभी एक अज्ञात युवक सगाई कार्यक्रम स्थल से करीब 4 लाख रुपये और कीमती आभूषणों से भरा बैग लेकर बड़ी ही चालाकी से लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें:मुज्जफरनगर में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, माल सहित 5 गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के मुताबिक, चोरी करने वाला युवक कई घंटों से सगाई कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में दोनों ही परिवारों के बीच रहकर काम कर रहा था. इस दौरान युवक को कोई पहचान नहीं सका और उसने मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरी की घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब दूल्हे की मां जरूरत पड़ने पर बैग को अपने आसपास देखने लगी. बैग न मिलने के कारण हड़कंप मच गया. सूचना के बाद थाना पुलिस सहित चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. काफी देर के बाद सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक दिखाई दिया, जो कई युवकों से बात करता हुआ स्टेज तक पहुंच गया और घटना को अंजाम देने में सफल हो गया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात चोर के साथ बात करने वाले युवक एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details