उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: 3 माह से बकाया है वेतन, नगर निगम कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन - protest for wages

मथुरा में नगर निगम के कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन की मांग को लेकर पहले भी हड़ताल की गई थी लेकिन उनकी एक न सुनी गई.

वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 17, 2019, 2:22 PM IST

मथुरा:नगर निगम केकर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. राधा निवास स्थित मुखर्जी पार्क में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर तैनात ठेका कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने 3 माह का बकाया वेतन देने की मांग की है.

मथुरा वृंदावन नगर निगम के जल विभाग के अंतर्गत वृंदावन में सभी एसटीपी प्लांट पर तैनात दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों ने मुखर्जी पार्क में एकत्रित होकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. आक्रोशित कर्मचारियों ने नगर निगम के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने वेतन की मांग को लेकर पहले भी हड़ताल की थी लेकिन तब उन्हें बकाया वेतन का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करा दी गई थी.

वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

उनका कहना है कि होली का पर्व सिर पर है लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है. नगर निगम की सड़कों पर कर्मचारियों की हड़ताल का असर दिखाई दिया. मथुरा दरवाजा, गोपीनाथ बाजार में सड़कों पर सीवर का पानी हिलोरें मारने लगा. मजबूरन राहगीरों को गंदे पानी से गुजरना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details