मथुरा:प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार देर रात कृष्ण नगर बिजली घर सब स्टेशन पर पहुंचे. उन्होंने यहां बिजली विभाग के एमडी और इंजीनियर के साथ वर्चुअल मीटिंग की. श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों के काम की सराहना की.
प्रदेश में बढ़ी बिजली की खपत: श्रीकांत शर्मा
07:57 July 10
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश मे बिजली की खपत बढ़ रही है और प्रदेश में मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध है. उन्होंने शुक्रवार देर रात शहर के कृष्ण नगर के बिजली घर सब स्टेशन का निरीक्षण किया.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ रही है. हमने बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ाई है. जितने भी हमारे ट्रांसमिशन के फीडर हैं, वहां कहीं भी ट्रिपिंग नहीं हो रही है. मांग बढ़ने के कारण आपूर्ति में कुछ दिनों से व्यवधान आ रहा है. उत्तर प्रदेश में बिजली की कोई किल्लत नहीं है. प्रदेश में कई जिलों में आंधी-तूफान आने की वजह से बिजली के खंभे और तार टूट जाते हैं. ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है.
उन्होंने कहा कि कई बार तकनीकी खराबी आ जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा. कर्मचारियों की किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कृष्ण नगर बिजली घर सब स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग में सभी एमटी और इंजीनियर सक्षम है. अभी तक की जो अधिकतम मांग है. उत्तर प्रदेश में वह मांग भी हमने पूरी की है. 30 अगस्त को हम लोगों ने 25 हजार मेगावाट मांग की उम्मीद की था. आज की डिमांड 24 हजार 800 मेगा वाट थी. हम लोगों ने जो इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, वो बेहतरीन है और इसके लिए अपने देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और बिजली विभाग के सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तो उस समय 16 हजार मेगावाट ट्रांसमिशन की क्षमता थी. ये आज बढ़कर 26 हजार मेगावाट हो गई है. 6 महीने के बाद यह क्षमता बढ़कर 28 हजार मेगावाट हो जाएगी. आज प्रदेश में बिजली का 14 हजार मेगा वाट का उत्पादन हो रहा है. हम 14 हजार मेगा वाट बिजली आयात कर सकते हैं.