मथुरा: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है. ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देते हुए थोड़ी छूट दी है. अधिकतर दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है. जनपद में भी दुकानें खुलने पर लोगों का आवागमन बढ़ गया है, जिसके चलते लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई कर रही है.
एसपी ट्रैफिक डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया गया कि कुछ रियायतें दी गई हैं, लेकिन उसके साथ कुछ कंडीशन भी हैं कि अगर कोई दो पहिया वाहन चालक है वह एक सवारी चलेगा. मास्क लगाएगा और हेलमेट लगाएगा. केवल महिलाओं के लिए छूट दी गई है कि महिलाएं साथ में जा सकती हैं. उसमें भी वह मास्क और हेलमेट पहनकर ही जा सकती हैं. बाकी किसी को छूट नहीं दी गई है.