उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मथुरा: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई - लॉकडाउन का उल्लंघन

मथुरा जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले यातायात चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अपील भी की कि वह लॉकडाउन का पालन करें और सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही वाहन चलाएं.

mathur news
वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : May 23, 2020, 12:15 PM IST

मथुरा: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है. ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देते हुए थोड़ी छूट दी है. अधिकतर दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है. जनपद में भी दुकानें खुलने पर लोगों का आवागमन बढ़ गया है, जिसके चलते लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई कर रही है.

एसपी ट्रैफिक डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया गया कि कुछ रियायतें दी गई हैं, लेकिन उसके साथ कुछ कंडीशन भी हैं कि अगर कोई दो पहिया वाहन चालक है वह एक सवारी चलेगा. मास्क लगाएगा और हेलमेट लगाएगा. केवल महिलाओं के लिए छूट दी गई है कि महिलाएं साथ में जा सकती हैं. उसमें भी वह मास्क और हेलमेट पहनकर ही जा सकती हैं. बाकी किसी को छूट नहीं दी गई है.

नियमों का करना होगा पालन
जो चार पहिया वाहन है उसमें ड्राइवर के अलावा दो लोग और चल सकते हैं, दो के अलावा अगर कोई होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सामान्य रूप से बाजार भी अब खुलना शुरू हो गए हैं. ऐसे में आवागमन को देखते हुए इस हिदायत का पालन करना भी आवश्यक है, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

गाइडलाइन के अनुसार चलाएं वाहन
जनपद की यातायात पुलिस की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वह लॉकडाउन का पालन करें और सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही वाहन चलाएं. जो भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन के अनुसार वाहन नहीं चलाएगा या उनका पालन नहीं करेगा, तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details