मथुरा: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवाओं की ओर से विरोध तेज कर दिया गया है. युवा सड़कों पर उतर कर हंगामा कर रहे हैं. ट्रेनों को रोका जा रहा है. पथराव किया जा रहा है. आगजनी की जा रही है. इसी कड़ी में अग्निवीरों की नियुक्ति के विरोध में मथुरा में भी भारी संख्या में युवक सड़कों पर उतर कर बवाल काट रहे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
इस संबंध में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश से शुक्रवार को जबबात की गयी तो उनका कहना है कि यह सब विपक्षी दलों की चाल है. उनके द्वारा ही लोगों को मिसगाइड कर बवाल कराया जा रहा है.
भाजपा विधायक नेदीजानकारी
भाजपा विधायक ने कहा कि अभी तो हमारी तैयारियां चल रही है. हमने जो भी अपने मेनिफेस्टो में कहा, वह कर रहे हैं. जो बेरोजगार हैं, जो अपनी योग्यता रखते हैंस, उसके अनुसार उनको रोजगार उपलब्ध कराया जाए, चाहे वह सरकारी नौकरियां हो, चाहे वह छोटे-मोटे विभिन्न उद्योग हो, हर जनपद में एक उद्योग और एक व्यापार हो, हम सब को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं कर रहे हैं, जितने भी युवा है, जो छात्र है, जो पढ़ रहे हैं, कोई डिप्लोमा कर रहा है, कोई आईटीआई कर रहा है, कोई डिग्री ले रहा है, जो छात्र- छात्राएं हैं, उनको भी हम स्मार्टफोन और लैपटॉप दे रहे हैं .जनपद मथुरा में भी हमने 32 हजार लैपटॉप और स्मार्टफोन जगह-जगह जाकर वितरण किए. जो छात्र-छात्राएं बच रहे हैं, उनकी भी लिस्ट तैयार करके भिजवाई जा रही है. जितने भी स्थान अभी तक खाली थे, चाहे केंद्र या प्रदेश सरकार में हम उसमें भर्ती की तैयारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःAgnipath Scheme : यूपी के कई जिलों में युवाओं का उग्र प्रदर्शन , अलीगढ़ में बस को तोड़ा
विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि जहां तक आर्मी की बात आती है तो आप देख रहे हैं कि 2 साल से कोविड-19 जैसी महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही थी. अभी उससे हम पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए है. अभी भी वह अपना पांव फैला रहा है .जैसा जो भी हो सकता था, हम लोग कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है और आगे भी करती रहेगी. इस मामले में भी कहीं ना कहीं जो विपक्षी लोग हैं, वे तिलमिला रहे हैं, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपने देखा कि 2014 में भाजपा को कितना बड़ा जनादेश मिला था. मोदी के नेतृत्व में लगभग 300 मेंबर लोकसभा पहुंचे थे. 5 साल बाद फिर चुनाव 2019 में हुआ और उस समय 350 सांसद चुने गए. अब आप देखिएगा 2024 में 400 सांसद लोकसभा में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हम काम कर रहे हैं इसलिए जनता के बीच में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप