मथुरा: सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले (Shri Krishna Janmabhoomi Case) की सुनवाई हुई. वादी और प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित रहे. शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता ने न्यायालय में बहस की और कुछ अहम दस्तावेज पेश किए गए. कोर्ट में करीब 1 घंटे तक श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर सुनवाई हुई. न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की.
श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर 2 वर्ष पहले सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने याचिका दाखिल की थी. इसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर से अवैध मस्जिद हटाने की मांग की गयी. कहा गया कि मुगल शासक ने मंदिर को तोड़कर ये मस्जिद बनवायी थी. मंगलवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.