मथुरा:अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पूरे विश्व में उथल-पुथल मची हुई है. राजनीति समीकरण और कारोबार पर बुरा असर पड़ने लगा है. उमा शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा तालिबान पूरे विश्व के लिए घातक है. तालिबान पहले पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाएगा, उसके बाद भारत और अमेरिका को भी. इसलिए विश्व की बड़ी महाशक्तियों को मिलकर तालिबान का खात्मा करना चाहिए.
तालिबान पूरे विश्व के लिए सबसे घातक: स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज - तालिबान
मथुरा में उमा शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा तालिबान पूरे विश्व के लिए सबसे ज्यादा घातक है. तालिबान पहले पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाएगा, उसके बाद भारत और अमेरिका को भी. इसलिए विश्व की बड़ी महाशक्तियों को मिलकर तालिबान का खात्मा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हौसले को सलामः ममता का कैंसर को मात देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक का सफर
महामंडलेश्वर स्वामी रामदेवानंद महाराज ने कहा कि मुझे लगता है कि अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा अमेरिका की साजिश है क्योंकि अमेरिका ने अपना गोला बारूद और हथियारों का जखीरा, लड़ाकू विमान, बख्तरबंद गाड़ियां सब वहीं छोड़ दीं. सैनिक खाली हाथ अमेरिका वापस पहुंच गए. जब से अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपना पदभार संभाला है, तब से दुनिया भर में उथल-पुथल मची हुई है. तालिबान के खिलाफ अमेरिका को बड़ा एक्शन लेना होगा.