मथुरा:गरीब परिवार अपना आशियाना छिन जाने के बाद, न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. परिवार का आरोप है कि गांव के दबंगों ने धोखाधड़ी करके फर्जी बैनामा उनके नाम करा लिया गया. जमीन का बैनामा होने के बाद दबंगों ने इन परिवारों को वहां से भगा दिया. अब पीड़ित परिवारों के पास सिर छिपाने के लिए छत भी नहीं है.
पीड़ित परिवारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवारों को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. दरअसल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयला अलीपुर गांव के रहने वाले सपेरा जाति के तीन परिवार अपनी 300 वर्ग गज जमीन पर झोपड़ी डालकर रहते थे. इनका आरोप है कि दबंगों ने फर्जीवाड़ा करके उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. अब न्याय पाने के लिए ये परिवार पुलिस के आला अधिकारियों से मिल रहे हैं. पीड़ितों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने पेंशन बनवाने के नाम पर उनकी बुजुर्ग चाची से जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया.
ये भी पढ़ें- 15 वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहींः हाईकोर्ट
बैनामा हो जाने के बाद अचानक दबंग पीड़ित परिवारों के पास पहुंचे और उन्हें डराया और धमकाया. साथ ही जमीन खाली करने के लिए कहने लगे. आरोप है कि जब पीड़ितों ने जमीन खाली करने से मना किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. भयभीत होकर पीड़ित परिवार जमीन छोड़कर शहर चले आए. अब ये लोग न्याय की आस लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. गुरुवार को पीड़ित परिवारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- गैर-मुस्लिम से शादी के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बरेली के मौलवी व उलेमाओं ने किया समर्थन
पीड़ितों बताया कि जिस जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया है, वह जमीन उनके दादा की है. उनकी चाची साबो पत्नी स्वर्गीय रोहन ने ये जमीन उनको दी थी और ग्वालियर चली गई थी. गांव के कुछ दबंगों ने पेंशन बनवाने के नाम पर ग्वालियर से साबो को गांव में बुलाया. इसके बाद धोखे से बैनामा करवा लिया और परिजनों को भनक तक नहीं लगी. बैनामा हो जाने के बाद दबंगों ने इनके साथ मारपीट की और फिर बेघर कर दिया.