मथुरा: प्रमुख भागवताचार्य मृदुल कृष्ण और उनकी पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर छेड़छाड़, मारपीट, लूट सहित अन्य धाराओं में वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि यह एफआईआर 150 करोड़ की संपत्ति के विवाद में हुई है. भागवत प्रवक्ता मृदुल कृष्ण शास्त्री के दोनों छोटे भाइयों का देहांत हो चुका है. उनकी पत्नियों ने भागवत प्रवक्ता मृदुल कृष्ण शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआरदर्ज कराई है.
प्रसिद्ध भागवताचार्य मृदुलकृष्ण सहित 5 के खिलाफ छेड़छाड़ व लूट का मुकदमा दर्ज
प्रमुख भागवताचार्य मृदुल कृष्ण और उनकी पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर छेड़छाड़, मारपीट, लूट सहित अन्य धाराओं में वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
वृंदावन के बिहारीपुरा गुंसायत निवासी (Resident of Biharipura Gunsayat) देश के प्रसिद्ध कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी उर्फ शास्त्री विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के सेवायत परिवार से भी जुड़े हुए हैं. उन पर उनके दो मृत छोटे भाइयों की पत्नियों ने न्यायालय के आदेश पर वृंदावन कोतवाली में छेड़छाड़ व लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि पारिवारिक कलह के कारण इनके पति की पूर्व में अकाल मौत हो चुकी है. इसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ घर में रह रहीं हैं. लेकिन करोड़ों की संपत्ति पर भागवत प्रवक्ता मृदुल कृष्ण शास्त्री की नियत खराब है. वह अकेले ही करोड़ों की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं. इसके चलते वह आए दिन अपने भाइयों की पत्नियों पर दबाव बना रहे हैं ताकि वह संपत्ति को अकेला ही हड़प सकें.
इसे भी पढे़ंःसंघ प्रमुख ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा, शाम को लेंगे कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा
यह भी आरोप हैं कि मृदुल कृष्ण शास्त्री अपने निजी सुरक्षाकर्मियों से आए दिन उनके परिजनों को धमकियां दिलवाते हैं. आरोप है कि भागवत प्रवक्ता के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा महिलाओं से अभद्रता भी की जाती है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन भागवत प्रवक्ता के रसूख के चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. थक हार कर पीड़ित महिलाओं ने न्यायालय की शरण ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप