मथुरा:आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रत्याशी जोर-शोर से जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी कभी खेतों में जाकर गेहूं की फसल काटने लग जाती हैं तो कभी धूप में छाता लेकर जनसंपर्क के लिए निकल पड़ती हैं. मथुरा में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है और इसी के चलते शुक्रवार को जनसंपर्क करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने ट्रैक्टर चलाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया.
मथुरा: जनसंपर्क की रफ्तार में हेमा मालिनी, खेत में चलाया ट्रैक्टर
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कुछ ऐसा ही नजारा मथुरा जनपद में उस दौरान देखने को मिला जब शुक्रवार को जनसंपर्क करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने ट्रैक्टर चलाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.
बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को वैसे तो हर कोई जानता है लेकिन मांट तहसील के जिसौली कला गांव में जनसंपर्क करने के लिए हेमा मालिनी ने लोगों से बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की. इस बीच जनता से मिलने पहुंची हेमा मालिनी को ट्रैक्टर चलाता देख जिसौली कला गांव में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.
ट्रैक्टर चलाते समय बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने ग्रामीणों से बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाएं और नरेंद्र मोदी को दोबारा से देश का प्रधानमंत्री चुनें. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर दोबारा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए, तो सब कुछ मुमकिन है और नामुमकिन कुछ भी नहीं है क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में चारों तरफ विकास कार्य हुए हैं.