मथुरा:जिले मेंलगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग ने जनपद के महावन की प्रसिद्ध मिठाई खीरमोहन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल खाद्य विभाग द्वारा प्रसिद्ध मिठाई खीर मोहन के नमूने जांच के लिए लिए गए थे. खीरमोहन में मिलाए जाने वाले रंग में खामियां पाई गई हैं. इसके चलते रंगीन खीरमोहन मिठाई की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी: जिला खाद्य अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि महावन क्षेत्र में पिछले दिनों कार्रवाई की गई थी. खाद्य विभाग की टीम ने महावन द्वारा तैयार रंगीन खीरमोहन मिठाई के चार नमूने (सैंपल) लिए थे, जो सैंपल जांच में फेल हो गए. जांट रिपोर्ट में पता चला मिठाई में जो कलर मिलाया जाता है, वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
खाद्य अधिकारी ने आगे बताया अभी हमने प्रेस विज्ञप्ति और मीडिया के माध्यम से सूचना दी है. जो रंगीन वाली खीरमोहन मिठाई है. उसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है. बिना रंग यानी सफेद रंग की खीरमोहन मिठाई की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है. उसे फिलहाल बेचा जा सकता है.