उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्म शताब्दी पर लखनऊ यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी की जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है. पहले दिन राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री बृजेश कुमार पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह सहित तमाम गणमान्य नेता पहुंचे.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Dec 15, 2019, 3:06 AM IST

लखनऊ: स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी की जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव के पहले दिन विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी को याद किया. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद सभी लोगों ने राष्ट्रीय गीत गाया.

लखनऊ विश्वविद्यालय में दो दिन चलेगा युवा महोत्सव.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: डीएचएफएल से नहीं सीधे सरकार से पीएफ का पैसा मांगने उतरे इंजीनियर

  • मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह सहित तमाम गणमान्य नेता मौजूद रहे.
  • प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन में घटित घटनाओं का बखान करते युवाओं में जोश भरा.
  • मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अनुराग ठाकुर ने नवयुवकों में उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
  • अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब सपने होंगे, तभी पूरे होंगे. आप सपना देखिए, जरूर पूरे होंगे. उन्होंने मोदी सरकार में हुए कई कार्यों का बखान भी किया.
  • वहीं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने हेमवती नंदन की विचारधारा से ओतप्रोत बखान किया और युवाओं को उत्सर्जित किया.

ये भी पढ़ें: लखनऊ महोत्सव की तारीख का ऐलान, इस विशेष थीम पर आयोजित होगा कार्यक्रम

युवा महोत्सव कार्यक्रम में पूरे उत्तर प्रदेश के 40 विश्वविद्यालय से करीब 400 प्रतिभागी मौजूद रहे. वहीं हजारों छात्र और अन्य लोग इस युवा महोत्सव में शामिल हुए. इसमें समस्त प्रतिभागियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. नाटक, कविता, संगीत, वाद-विवाद, रेस जैसी तमाम प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया.

युवा महोत्सव के दूसरे दिन यानि 15 दिसंबर को कुछ और आयोजन होने हैं. इसके बाद इसी मंच पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रतिभा में हिस्सा लेने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे. साथ ही इस प्रोग्राम में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी के जीवन पर आधारित दूरदर्शन के द्वारा बनाई गई फिल्म भी दिखाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details