लखनऊ: उत्तर प्रदेश के करीब 14 पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है. इससे पहले अब छात्रों को मॉक टेस्ट का मौका दिया जाएगा. 27 जून को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके पहले 24 और 25 जून को मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को पूरी तरह से ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया है. इससे पहले सिर्फ कुछ पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मॉक टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है. 24 और 25 जून की तिथि निर्धारित कर के शासन को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि लॉगिन में यदि किसी तरह की समस्या आएगी तो इसके लिए अभ्यर्थियों को तुरंत परिषद को सूचित करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. यह आगामी 20 जून से जारी किए जा सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान :सचिव राम रतन ने बताया कि पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आमतौर पर दूर-दराज इलाके और गांव से बच्चे आते हैं. छात्रों की सहूलियत को देखते हुए 27 जून को होने वाली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा से पहले सभी अभ्यर्थियों को आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें समझाया जाएगा कि वह सवालों को किस तरह हल करें और हल करने के बाद उन्हें किस तरह सेव करके अगले सवाल पर जाएं.
पॉलिटेक्निक: प्रवेश परीक्षा से पहले मिलेगा मॉक टेस्ट देने का मौका, जानिए कब जारी होंगे प्रवेश पत्र - ऑनलाइन परीक्षा
उत्तर प्रदेश 14 पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 27 जून को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होनी है. 20 जून से इनके प्रवेश पत्र भी जारी किए जा सकते हैं. प्रवेश परीक्षा से पहले छात्रों को मॉक टेस्ट का मौका भी दिया जाएगा.
पॉलिटेक्निक संस्थान
ये भी पढ़ें : बुढ़ापे की लाठी बनने की बजाय औलादों ने दिए घाव, जिंदगी के आखिरी पढ़ाव में बुजुर्गों का सहारा बना 'रैन बसेरा'
ऐसे मिलेंगे प्रवेश पत्र :संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की तरफ से प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रवेश पत्र 20 जून तक ऑनलाइन जारी किए जाने की उम्मीद है. परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप