उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

घूसखोर भाई की मदद करने वाले ASP संजय यादव को योगी सरकार ने किया निलंबित, जानिए पूरा मामला

घूसखोरी के आरोपी IRS भाई की मदद करने वाले पीटीसी सीतापुर में तैनात एडिशनल एसपी संजय यादव को योगी सरकार ने निलंबित कर दिया है. आरोप है कि बलिया में तैनाती के दौरान संजय यादव एक साल पहले घूसकांड में पकड़े गए. राजस्थान के कोटा में चीफ कंट्रोलर ऑफ फैक्ट्रीज के पद पर तैनात रहे IRS शशांक यादव की मदद कर रहे थे.

ASP संजय यादव
ASP संजय यादव

By

Published : Aug 26, 2022, 3:01 PM IST

लखनऊ : घूसखोरी के आरोपी IRS भाई की मदद करने वाले पीटीसी सीतापुर में तैनात एडिशनल एसपी संजय यादव को योगी सरकार ने निलंबित कर दिया है. आरोप है कि बलिया में तैनाती के दौरान संजय यादव एक साल पहले घूसकांड में पकड़े गए. राजस्थान के कोटा में चीफ कंट्रोलर ऑफ फैक्ट्रीज के पद पर तैनात रहे IRS शशांक यादव की मदद कर रहे थे. संजय यादव IRS शशांक के बड़े भाई हैं. गृह विभाग के निर्देश पर संजय के खिलाफ जांच चल रही थी. यूपी पुलिस मुख्यालय ने जारी आदेश में कहा है कि शासन के आदेश के बाद तत्कालीन बलिया एडिशनल एसपी व वर्तमान में पीटीसी सीतापुर में तैनात संजय यादव को निलंबित कर पुलिस मुख्यालय से अटैच किया जा रहा है.



प्रयागराज के रहने वाले वाले पूर्व आईएएस अधिकारी महावीर यादव के छोटे बेटे IRS अधिकारी व चीफ कंट्रोलर ऑफ फैक्ट्रीज शशांक यादव को कोटा, राजस्थान में एक साल पहले घूस के 16 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने मिठाई के डिब्बों में 15 लाख रुपये, लैपटॉप बैग व पर्स से 1.32 लाख रुपये यानी कुल 16,32,410 रुपये रखे हुए थे. शशांक यादव के बड़े भाई संजय यादव उस दौरान बलिया में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात थे. उन्हीं के नाम पर शशांक यादव ने अपनी कार के चारों तरफ शीशे में 10 जगह पुलिस लिखवा रखा था. यही नहीं गाड़ी पर पुलिस की रेड-ब्ल्यू लाइट लगा रखी थी, जिसका इस्तेमाल केवल पुलिस के उच्चाधिकारी ही करते थे. जांच में सामने आया था कि ASP संजय यादव ने अपने भाई को ऐसा करने के लिए कहा था.

जारी आदेश

दरअसल, संजय यादव के छोटे भाई शशांक यूपी के गाजीपुर व एमपी के नीमच में मौजूद देश की सिर्फ इन्हीं दोनों अफीम की फैक्ट्री के जनरल मैनेजर थे. जब कोटा में एसीबी ने उसे पकड़ा और रुपयों के बारे में पूछताछ की तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया और बगल में ले जाकर रिश्वत का ऑफर किया और बोला-ले-देकर मामला यहीं रफा-दफा कर लो. इस पर अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिस पर शशांक ने संजय यादव से मदद मांगी तो संजय ने अपने भाई को बचाने की पुरजोर कोशिश की थी.

संजय यादव का भाई शशांक यादव


यह भी पढ़ें : दिल्ली दंगा पीड़ितों काे मुआवजा भुगतान में आएगी तेजी, 40 आंकलनकर्ता किये जाएंगे नियुक्त
निलंबित किये गए ASP संजय यादव व शशांक के पिता महावीर यादव भी उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी रहे हैं. महावीर मुलायम सिंह की सरकार में इलाहाबाद और कौशांबी के डीएम रहे हैं. उन्हें मुलायम सिंह का नजदीकी अधिकारी बताया जाता था और सपा के राजनीतिक एजेंडे पर काम करने का आरोप उन पर लगता रहा. संजय यादव मूलरूप से जौनपुर मछलीशहर के खेमपुर गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : गलत धारा के तहत केस दर्ज करने पर वसंत कुंज साउथ थाने के SHO निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details