उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ मेट्रो के इस कार्ड से वाटर पार्क में मिलेगी फ्री एंट्री, एमओयू साइन

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड लॉन्च किया था. सुपर सेवर कार्ड से यात्री पूरे महीने मेट्रो की यात्रा तो कर सकेंगे साथ ही आनंदी मैजिक वर्ल्ड एवं आनंदी वाटर पार्क में मुफ्त प्रवेश का आनंद भी ले सकेंगे.

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

By

Published : Jun 7, 2022, 9:34 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों के लिए 17 मई को सुपर सेवर कार्ड लॉन्च किया था. सुपर सेवर कार्ड के प्रति यात्रियों की उत्सुकता को देखते हुए यूपीएमआरसी ने आनंदी मैजिक वर्ल्ड रिजॉर्ट एंड क्लब और आनंदी वाटर पार्क क्लब के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. मेट्रो यात्री अब सुपर सेवर कार्ड खरीद कर मात्र 1400 रुपये में पूरे महीने यात्रा तो कर सकेंगे साथ ही आनंदी मैजिक वर्ल्ड एवं आनंदी वाटर पार्क में मुफ्त प्रवेश का आनंद भी ले सकेंगे. अभी आनंदी वाटर पार्क और आनंदी मैजिक वर्ल्ड में 800 और 1100 रुपये एंट्री फीस है.

आनंदी मैजिक वर्ल्ड, रिजॉर्ट एंड क्लब और आनंदी वाटर पार्क क्लब कार्ड धारक मेट्रो यात्रियों को विशेष लाभ देगा. लखनऊ मेट्रो "सुपर सेवर कार्ड" धारकों को 100% की छूट मिलेगी. वहीं "सुपर सेवर कार्ड" धारकों के साथ आने वाले सभी ग्राहकों के लिए 20% की फ्लैट छूट होगी. लखनऊ मेट्रो "गो- स्मार्ट कार्ड" धारकों को 20% की छूट मिलेगी. वहीं "गो-स्मार्ट कार्ड" और "सुपर सेवर कार्ड" धारकों को जन्मदिन और सालगिरह के लिये एक पैकेज मिलेगा. मंगलवार को आनंदी ग्रुप के एमडी पंकज अग्रवाल ने सुपर सेवर कार्ड और स्मार्टकार्ड धारकों के लिए ऑफर की जानकारी दी.

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

यूपीएमआरसी आने वाले दिनों में इसी तरह के कई और समझौतों पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड लॉन्च किया था. मेट्रो यात्रियों ने अब तक लगभग 1500 से अधिक सुपर सेवर कार्ड खरीद लिए हैं. लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड से यात्री मात्र 1400 रुपये में 30 दिनों तक असीमित यात्रा का फायदा उठा रहे हैं.

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
ये भी पढ़ें : चारबाग रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो आइलैंड प्लेटफॉर्म, यहीं से चलेंगी ओरजिनेटिंग ट्रेनें
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यूपीएमआरसी का अपने यात्रियों को हमेशा सुविधाजनक और सुगम यात्रा कराने का लक्ष्य रहता है. इस भीषण गर्मी में बहुत सारे लोग वाटर पार्क जाना पसंद करते हैं. यूपीएमआरसी अपने कार्ड धारक मेट्रो यात्रियों को इस एमओयू के जरिए विशेष लाभ पहुंचाना चाहता है. हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करें जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details