उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव के साथ खड़े रहेंगे: ओपी राजभर

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरा साथ देंगे.

etv bharat
p rajbhar on akhilesh yadav

By

Published : Jul 5, 2022, 8:02 AM IST

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में भाजपा ने सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है.

राजभर ने जारी बयान में कहा कि वो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही रहेंगे. अखिलेश यादव ही आम चुनाव में प्रदेश में विपक्ष का इंजन होंगे. प्रदेश की जनता आम चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. अखिलेश यादव के साथ ही उनकी पार्टी के सभी नेताओं को क्षेत्र में निकलना होगा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा का सहयोगी दल है.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: बड़े हनुमान मंदिर के पास बमबाजी, दो छात्र सहित 5 घायल

वहीं राजभर ने रविवार को कहा था कि आखिर सपा और बसपा गरीबों और वंचितों का शुभचिंतक बनने की बात कहकर उनके साथ छल क्यों कर रही है. मेरा मानना है कि अगर वे दोनों गरीबों की ही लड़ाई लड़ रही हैं, तो फिर वे अलग अलग रहकर चुनाव क्यों लड़ रही हैं? सपा और बसपा की आपसी लड़ाई की वजह से गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. यह मेरी उन्हें सलाह है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details