लखनऊ: अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने बुधवार को डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. मामला डांस का प्रोग्राम कैंसिल करने और टिकट धारकों का पैसा भी वापस नहीं देने का है.
14 अक्टूबर, 2018 को इस मामले की FIR एसआई फिरोज खान ने थाना आशियाना में दर्ज कराई थी. इसमें इस कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल इंस्टीट्यूट के इवाद अली, अमित पांडेय और रत्नाकर उपाध्याय के साथ ही सपना चौधरी को भी नामजद किया गया था.
13 अक्टूबर, 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक सपना समेत अन्य कलाकारों का प्रोग्राम था. इसके लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था. इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों टिकट खरीदे गए थे. प्रोग्राम के लिए रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं. इसके बाद यहां दर्शकों ने जमकर हंगामा किया था.