उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: मतदाता जागरूकता रथ को प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी, मतदान के लिए करेगा प्रेरित - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजधानी लखनऊ में प्रशासन जोरों-शोरों से लगा हुआ है. प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत मलिहाबाद तहसील में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मतदाता जागरूकरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रशासनिक अधिकारी

By

Published : Apr 2, 2019, 5:54 PM IST

लखनऊ : जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर मलिहाबाद तहसील में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ क्षेत्र भर में घूम कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा.

आगामी लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए राजधानी लखनऊ के प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए नए-नए तरीकों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मलिहाबाद तहसील परिसर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

मतदाता जागरूकरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रशासनिक अधिकारी

यह रथ तहसील क्षेत्र के 398 बूथों, प्रमुख बाजारों और चौराहों पर जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करेगा. रथ को एसडीएम विकास सिंह और तहसीलदार निखिल शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया.

इस दौरान तहसीलदार निखिल शुक्ल नेक्षेत्र के लोगों से कहा कि वह सभी जाति-धर्म के भेदभाव को भूलकर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए मजबूत लोकतंत्र का होना जरूरी है. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद मतदान से जुड़े और दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करें.

तहसीलदार निखिल शुक्ल ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता रथ की शुरुआत की गई है. यह मतदाता रथ लोगों को मताधिकार करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details