लखनऊ. जहां मुरादाबाद इन दिनों ध्वनी प्रदूषण को लेकर चर्चा में बना हुआ है तो वहीं वायु प्रदूषण के मामले में भी राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिले देश की टाप 10 लिस्ट में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं. इनमें देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद सबसे ऊपर है. 29 मार्च को जारी सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 344 के आस पास रहा. इस लिस्ट में लखनऊ की स्थिति भी कोई खास ठीक नहीं रही. यहां यह इंडेक्स 210 के आसपास रहा है. जो राजधानी वासियों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है.
पर्यावरणविद वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि देश में वायु प्रदूषण की लिस्ट में प्रदेश के कई छोटे-बड़े शहर शामिल हैं. इसमें से गाजियाबाद देश में टॉप पर है. मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा में भी वायु प्रदूषण माॅडरेट स्थिति में है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर की एक्यूआई 313, सेंट्रल स्कूल की एक्यूआई 307, लालबाग की एक्यूआई 259, गोमतीनगर की एक्यूआई 312, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र की एक्यूआई 213 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 226 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल हैं जहां कल कारखाने का काम अधिक होता है.
यह भी पढ़ें:सावधान ! लखनऊ की सड़कों को गंदा करना पड़ सकता है महंगा, देना पड़ेगा इतना जुर्माना