Vegetable Price Today: सब्जियों पर मौसम की मार, जानें क्या है आज का भाव - Vegetable price vegetable rate
उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम का असर अब सब्जियों के दाम पर पड़ने लगा है. हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आइए जानते हैं कि सोमवार (4 जुलाई) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मंडी में सब्जियों के दाम में कितना बदलाव आया है.
लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम में उतार चढ़ाव जारी है. बढ़ती महंगाई और बदलते मौसम ने हरी सब्जियों के दाम को और बढ़ा दिया है. लखनऊ के मंडी में जहां पालक 20 रुपये किग्रा, करेला 55 रुपये किग्रा, खीरा 10 रुपये पर पीस, बींस 55 रुपये किग्रा, भिंडी 60 रुपये किग्रा मिल रही है. वहींं, रोज सब्जियों में इस्तेमाल किए जाने वाला आलू 25 रुपये प्रति किग्रा, प्याज 20 रुपये, टमाटर 40 रुपये प्रति किग्रा और मिर्च 100 रुपये किग्रा मिल रही है. आइए जानते है कि इनके अलावा लखनऊ के मंडियों में अन्य सब्जियों के दाम क्या हैं.