लखनऊ:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 90 के दशक में अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय से की थी. पुष्कर धामी लखनऊ छात्र संघ का चुनाव कभी नहीं जीत सके, मगर उनकी किस्मत ने ऐसी करवट ली. इसके बाद अपने साथ के अनेक छात्र नेताओं को पीछे छोड़ते हुए, वो उत्तराखंड की सर्वोच्च राजनीतिक कुर्सी पर विराजमान हो गए. मुख्यमंत्री बनने के करीब 5 महीने बाद पुष्कर धामी पहली बार बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी पहुंचे लखनऊ. पुष्कर धामी यहां उत्तराखंड महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यमंत्री शामिल होंगे. प्रदेश में उत्तराखंड के लोगों की संख्या लाखों में है. खाली लखनऊ में ही उत्तराखंड के मतदाताओं की संख्या करीब तीन लाख बताई जाती है. पुष्कर धामी शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. यहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है.
लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पुष्कर धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में रहा करते थे और 90 के दशक में वे लखनऊ विश्वविद्यालय के तेजतर्रार छात्र नेता माने जाते थे. उनके साथ के बृजेश पाठक, दयाशंकर सिंह, रमेश श्रीवास्तव, अरुण कांत त्रिपाठी और ऐसे ही कई और नेता हैं, जो कि उस वक्त विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे. वो उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं, मगर उन सब को वह मुकाम नहीं मिल सका जो पुष्कर धामी को मिला.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करते उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुष्कर धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, उत्तराखंड में जाकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद करना शुरू किया. वे बाद में खटीमा से विधायक बने और विधायक बनने के बाद उनको उत्तराखंड में लगातार हो रहे नेतृत्व परिवर्तनों के दौर में युवा चेहरे के तौर पर केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री चुना गया.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मिलते उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लखनऊ से राजनीति की शुरुआत करने वाले धामी, इसके बाद एक बार भी लखनऊ नहीं आए थे. मगर वे अब पहली बार लखनऊ आए हैं. लखनऊ में उत्तराखंड के लोगों की ओर से होने वाले सबसे बड़े आयोजन उत्तराखंड महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे. इसके बाद वो शुक्रवार को भी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या असदुद्दीन ओवैसी को मिलेगा मुसलमानों का पूरा समर्थन, जानिए क्या है धर्मगुरुओं की राय
वो भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी होने की संभावना है. माना जा रहा है कि धामी के लखनऊ आने की एक वजह उत्तर प्रदेश में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों की ओर भाजपा का ध्यान आकर्षित करना भी है. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें भगवान केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह तथा रूदाक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी राजधानी लखनऊ के हनुमान सेतु पहुंचे. उन्होंने वहां पर बजरंगबली की मूर्ति को अंग वस्त्र भेंट किए साथ ही उन्होंने दान पेटी में दान भी दिया. साथ ही शिवलिंग का दुग्धाभिषेक भी किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप