उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भारतीय जनता पार्टी ने दलित बेबी रानी मौर्य को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को भाजपा में अहम जिम्मेदारी से नवाजा गया है. उनको बीजेपी ने पार्टी का राष्टीय उपाध्यक्ष घोषित किया है.

uttarakhand-former-governor-baby-rani-maurya-appointed-as-bjp-national-vice-president
uttarakhand-former-governor-baby-rani-maurya-appointed-as-bjp-national-vice-president

By

Published : Sep 20, 2021, 9:46 PM IST

लखनऊ:उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को भारतीय जनता पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी है. उनको बीजेपी ने पार्टी का राष्टीय उपाध्यक्ष घोषित किया है. माना जा रहा है कि निकट भविष्य में उनको यूपी के चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके जरिये पार्टी एक तीर से कई निशाने साधेगी. न केवल अनुसूचित जाति के मतदाताओं के बीच अच्छा संदेश जाएगा बल्कि उसके साथ ही भाजपा पंजाब में कांग्रेस के दलित मुख्यमंत्री के चुनाव को भी चुनौती देगी.

उनके मनोनयन की जानकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र के माध्यम से दी. यह पत्र महासचिव अरुण सिंह ने जारी किया है. बेबी रानी मौर्य ने करीब 10 दिन पहले उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद में उनको लेकर अनेक तरह के कयास लगाए जा रहे थे. बेबी रानी मौर्य के राज्यपाल के पद से इस्तीफे के बाद उनके कद को और बेहतर करने के लिए उनको पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया गया है.

बेबी रानी मौर्य इससे पहले आगरा की महापौर, महिला आयोग की सदस्य और भारतीय जनता महिला मोर्चा में भी शामिल रही हैं. उनको उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से जब इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, तब से ही ये बात कही जाने लगी थी कि अब पार्टी में उनको बड़ी भूमिका दी जाएगी जो कि सोमवार को तय हो गयी . भाजपा ने बेबी रानी मौर्य को अहम पद देकर दलित वर्ग को भी अपने पाले में करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- एक्सक्लूसिव: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नाम पर उठाया सवाल

पंजाब में कांग्रेस के दलित मुख्यमंत्री पर खेले गए दांव के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस के नहले पर दहला जड़ दिया है. समाज के सबसे पिछडे़ से आने वाली महिला को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है और आने वाले समय में उनको और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसमें उनको आगरा की किसी विधानसभा सीट से विधायक के लिए टिकट भी दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details