- Lucknow : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत खराब, लोहिया अस्पताल में भर्ती
भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में शामिल रहे कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर खासे चर्चा में रहे. कल्याण सिंह जून 1991 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. - पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में आज लेंगे शपथ
पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद शनिवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. - स्वामी प्रबोधानंद का विवादित बयान, कहा-मदरसा और मस्जिद आतंकवाद की फैक्ट्री
हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी का विवादित बयान सामने आया है. प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि देश के मदरसों, मस्जिदों पर आतंक और जेहाद का पाठ पढ़ाया जाता है. कुरान और अल्लाह को न मानने वालों को काफिर बताकर हत्या करने की तालीम दी जा रही है. - जिला पंचायत के चुनाव परिणाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासत गरमाई
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को 67 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. जबकि सपा को पांच रालोद को एक और दो अन्य के खाते में सीटें गयीं हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाज के हर वर्ग और इसके प्रतिनिधि ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है. - जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: योगी सरकार के कामों की वजह से मिली सफलता- स्वतंत्र देव सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 75 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. यह दावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया है. इस जीत के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान के लिए काम करती है. उन्होंने कहा, हम सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करते हैं. इसलिए यह जीत मिली है. - Firozabad : वोट डालने के बाद पांच जिला पंचायत सदस्यों को भेजा गया जेल, जानिए क्या है मामला
फिरोजाबाद जिले में समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव जीतकर आये पांच जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मतगणना के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं साझा की लेकिन इतना बताया कि किसी पुराने मामले में अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे. उसी क्रम में इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. - योगी सरकार की किरकिरी करा जिला प्रशासन ने शहीद परिवार की मांगें मानीं, दिया 65.57 लाख का चेक
शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी ममता रावत का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हमारी सभी मांगें पूरी कर दी हैं. उनके पति के नाम शिक्षकों के एक दिन के वेतन की धनराशि का चेक भी एसडीएम सिटी ने दिया है. - RPF के जवान ने यात्री को मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो...
प्रयागराज जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा एक यात्री फिसल गया. तभी स्टेशन पर खड़े RPF के जवान ने मुस्तैदी दिखाते हुए यात्री को खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जवान की बहादुरी की तारीफ की है. - एक दूसरे से मिले गले और फिर रेलवे ट्रैक पर लव स्टोरी का हो गया 'दी एन्ड'
बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर एक प्रेम कहानी का अंत हो गया. परिवार ने दोनों की सहमति से शादी तय कर दी थी. फिर न जाने क्या बात हुई कि जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. - स्वामी विवेकानंद की 119वीं पुण्यतिथि पर जानें महत्वपूर्ण बातें
अपने छोटे से जीवनकाल में स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का डंका बजाया था. आज भी उनके विचार हमारे जीवन में अनमोल मंत्र के रुप में काम आते हैं. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर जानते हैं स्वामी विवेकानंद से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत खराब, लखनऊ लोहिया अस्पताल में भर्ती...पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में आज लेंगे शपथ...स्वामी प्रबोधानंद का विवादित बयान, कहा-मदरसा और मस्जिद आतंकवाद की फैक्ट्री...जिला पंचायत के चुनाव परिणाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासत गरमाई...पढ़िए, देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
top-ten-news-at-7am