- विकास दुबे मामले में जांच के लिए बना एकल आयोग, न्यायमूर्ति करेंगे जांच
यूपी सरकार ने गैंगस्टर विकास दुबे मामले में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है. यह आयोग मुठभेड़ की घटना की जांच करेगा. - यूपी में लॉकडाउन का नया फार्मूला लागू, हर हफ्ते 2 दिन होगी तालाबंदी
उत्तर प्रदेश में 5 डेज वर्किंग का फार्मूला लागू किया जाएगा और वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा. वीकेंड पर शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे और फिर सोमवार से शुक्रवार तक सभी कार्य संचालित होंगे. - लखनऊ: मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पीजीआई में भर्ती
उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण और खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें इलाज के लिए पीजीआई के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. शनिवार को मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. - कानपुर: जांच के लिए SIT टीम पहुंची विकास दुबे के गांव
कानपुर मुठभेड़ मामले में जांच के लिए एसआईटी विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंची है. अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता वाली एसआईटी मामले की जांच कर रही है. - अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए काशी के लोगों ने किया हवन-पूजन
महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव की खबर के बाद लोग उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं. वाराणसी में अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने के लिए लोगों ने हवन-पूजन किया और ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. - अलीगढ़ में अजीबो-गरीब नवजात शिशु ने लिया जन्म
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा बच्चा जन्मा है, जो सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग है. दरअसल, यह बच्चा हर्लेक्विन इचथ्योसिस बीमारी से संक्रमित है, जिसके कारण उसका शरीर अन्य बच्चों की तरह सामान्य नहीं है. - बरेली में क्वारंटाइन सेंटरों का हाल-बेहाल, वीडियो वायरल
यूपी के बरेली जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोरोना पॉजिटिव युवक क्वारंटाइन सेंटर में हो रही असुविधाओं के बारे में बताते दिखाई दे रहे हैं. - बाराबंकी में रोपे जाएंगे दुर्लभ प्रजाति के 240 पौधे, दर्ज होगा गिनीज बुक में नाम
उत्तर प्रदेश में जैव विविधता बनाये रखने और विलुप्त हो रहे पेड़ों की प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए पौधा रोपण किया जाएगा. शासन ने इसके लिए प्रदेश के 8 जिलों का चयन किया है. इसमें बाराबंकी जिला भी शामिल है. - बरेली: जंगली कुत्तों ने 7 साल की बच्ची को मार डाला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बच्ची की मौत हो गई. इस इलाके में जंगली कुत्तों का खौफ इस कदर फैला हुआ है कि शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है. - PCS अफसर सुसाइड मामला: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
यूपी के बलिया में महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं अब इस मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी के नाम पत्र लिखा है.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - lucknow news
विकास दुबे मामले में जांच के लिए बना एकल आयोग...यूपी में लॉकडाउन का नया फार्मूला लागू...मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव...बरेली में क्वारंटाइन सेंटरों का हाल-बेहाल...जानिए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.