उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी प्रीमियर लीग में आठ शहरों की टीम ग्रीन पार्क में दिखायेंगी जौहर - उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

कानपुर के ग्रीन पार्क में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (Uttar Pradesh Premier League Cricket Competition) में 8 जिलों की टीमें अपने जौहर 16 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच दिखाएंगी. प्रतियोगिता के लिए ट्रायल अब शुरू होंगे. इस प्रतियोगिता में म्यूजिक थीम वेबसाइट और विजेता कप का अनावरण मंगलवार को किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 10:27 PM IST

लखनऊ : कानपुर के ग्रीन पार्क में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (Uttar Pradesh Premier League Cricket Competition) में 8 जिलों की टीमें अपने जौहर 16 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच दिखाएंगी. इस प्रतियोगिता को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Uttar Pradesh Cricket Association) का बैनर नहीं मिला है. इसलिए इसका ट्रायल अलग से आयोजित किया जाएगा. आयोजकों का दावा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतियोगिता को अधिकृत किया है इसलिए ग्रीन पार्क सरकारी स्टेडियम आयोजन के लिए दिया गया है. प्रतियोगिता के लिए ट्रायल अब शुरू होंगे. अलग-अलग जिलों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. जिसके आधार पर 8 टीमों को चुनकर प्रतियोगिता कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता में म्यूजिक थीम, वेबसाइट और विजेता कप का अनावरण मंगलवार को किया गया.

गोमती नगर के एक पांच सितारा होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि कुल 8 टीमें खेलेंगी. किसी राष्ट्रीय चैनल पर इस प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश होगा. इस मौके पर आशुतोष द्विवेदी केजीएमयू के रजिस्ट्रार, आनंद दुबे प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, कृष्ण मोहन पांडेय प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, राजेन्द्र मौर्य विशेष सचिव, रोहित पांडेय, नवीन सिंह, अमित तिवारी मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता को उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा समर्थन है. हम इस प्रतियोगिता को भव्य तरीके से आयोजित करेंगे. जिसमें गांव और छोटे कस्बे के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्रतियोगिता अधिकृत नहीं है.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी एक बयान में संघ के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ आयोजक सितंबर और अक्टूबर 2022 के महीने में कानपुर में यूपी प्रीमियर लीग के नाम से एक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस तरह के टूर्नामेंट को कोई संबद्धता नहीं दी है. यदि कोई बीसीसीआई व यूपीसीए पंजीकृत क्रिकेटर या पैनल में शामिल अधिकारी उपरोक्त टूर्नामेंट में भाग लेते पाया जाता है, तो उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह हैं आठ टीमें
लखनऊ
आगरा
गाजियाबाद
गोरखपुर
यह भी पढ़ें : हर घर जलः पानी की जांच में पूरे भारत में उत्तर प्रदेश अव्वल, इन राज्यों को पछाड़ा

नोएडा

मेरठ
वाराणसी
कानपुर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 9, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details