लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के गेट से उर्दू गायब हो गई है. पहले कांग्रेस के इस गेट पर उर्दू और हिंदी दोनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ था, लेकिन देश में बदलते राजनीतिक माहौल में कांग्रेस भी बदलती हुई दिख रही है. गेट से उर्दू को गायब कर दिया गया है और अब यहां केवल हिंदी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा गया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के गेट से गायब हुई उर्दू - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में चार दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. उनके लखनऊ दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की है. इसी तैयारी के दौरान कांग्रेस दफ्तर के गेट का स्वरूप भी बदल दिया गया है.
कांग्रेस सांप्रदायिकता का आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी पर हमेशा हमले करती रही है. यहां तक कि पीएम के रूप में जब मोदी ने देश विदेश के मंदिरों में जाना आरम्भ किया तो उस पर भी कांग्रेस व्यंग्य करने से नहीं चूकी, लेकिन देश में बदलती राजनीति को देखते हुए कांग्रेस का भी हिंदुत्व की तरफ झुकाव बढ़ने लगा है. राहुल गांधी ने मंदिरों में जाना शुरू किया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि उसी रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गेट से उर्दू गायब कर दी गयी है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में चार दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. उनके लखनऊ दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की है. नेहरू भवन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इसी तैयारी के दौरान कांग्रेस दफ्तर के गेट का स्वरूप भी बदल दिया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिस गेट पर पहले हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ था. अब उसे बदलकर केवल हिंदी में लिख दिया गया है. वह भी बड़े बड़े अक्षरों में.