लखनऊ:यूपी में सब्जी के बढ़ते भाव लोगों को सता रहे हैं. हर चीज के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं. नींबू ने लोगों का जायका बिगाड़ रखा है. रोजाना की जरूरतों के सामानों के साथ सब्जियों के दाम (sabji ke dam) भी आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक छोटे से नींबू के लिए दस रुपये देने पड़ रहे हैं तो भिंडी, परवल जैसी सब्जियां भी 80 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत में मिल रही हैं. आइए जानते हैं आज गुरुवार (11 अगस्त) को यूपी के बड़े शहरों में सब्जियों का क्या भाव है.
UP Vegetable Price Today: सब्जियों ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट - सब्जियों के दाम का अपडेट
देश में महंगाई से आम जनता परेशान है. इसका असर रोजमर्रा की हर चीज में दिखने लगा है. पहले फल के बाद अब सब्जियों के दाम (sabji ke dam) भी आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ रहे हैं. हैं. खासकर हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
UP Vegetable Price Today