उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार पर चला सीएम योगी का डंडा, पीसीएस अफसर बर्खास्त

योगी सरकार ने ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता के कारण वर्ष 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी हरिश्चंद्र की सेवाएं समाप्त कर दीं. सीएमओ दफ्तर से इस कार्रवाई के बारे बताया गया.

cm yogi
cm yogi

By

Published : Jul 21, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 12:52 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर प्रहार लगातार जारी है. वर्ष 1997 बैच के पीसीएस अफसर हरिश्चंद्र को दायित्व निर्वहन में अनियमितता का दोषी पाए जाने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी.

आरोपी पीसीएस अफसर को सचिव नोएडा विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती के दौरान प्राधिकरण को अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि को नियम विरुद्ध लीज पर देने का दोषी पाया गया. भूखंड आवंटन में हेराफेरी करने के इनके ऊपर गंभीर आरोप हैं. शासन ने यह कार्यवाही नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी को रिपोर्ट पर की.

ये भी पढ़ें-Horoscope Today 21 July 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कन्या, मकर, कुम्भ राशि वाले विवादों से रहें दूर



मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिश्चंद्र को पदच्युत करने के आदेश दिए. इसके साथ ही उनसे वित्तीय क्षति की वसूली के आदेश भी दिए गए. सरकार को नुकसान की वसूली भी उन से की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय से यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई. हरिश्चंद्र पहले भी विवादों में रहे थे. आपको बता दें कि वर्ष 2018 में इनका नोएडा में रिटायर्ड कर्नल से विवाद हुआ था. इसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया था.

Last Updated : Jul 21, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details