लखनऊ:वसीम रिजवी के चलते अक्सर विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड को लेकर सरकार ने बड़ा एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 15 नवम्बर को वक्फ बोर्ड के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव में आठ सदस्यों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी का भी नाम शामिल है.
योगी सरकार के कार्यकाल में पहली बार हो रहे इस चुनाव में बीजेपी नेता सय्यद फ़ैज़ी और कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानों भी भाग लेंगी. मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान और फिर पैगम्बर मोहम्मद साहब की जीवनी पर विवादित किताब के चलते वसीम रिजवी का जमकर विरोध हो रहा है. सूत्रों की मानें तो वसीम रिजवी का कोई भी इस चुनाव में समर्थन नहीं कर रहा है. इसके चलते पिछले चार बार से अध्यक्ष पद पर काबिज रिजवी की कुर्सी छिनती हुई नजर आ रही है.